चाईबासा। चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आरए अंसारी ने लापरवाही बरतने एवं गलत जानकारी देने के कारण गुरुवार को यह कार्रवाई की। इस दौरान टाटानगर स्टेशन के आरपीएफ थाने की हाजत में श्यामल गोप द्वारा आत्महत्या करने के मामले में इंस्पेक्टर आरके मिश्रा, दारोगा राकेश कुमार व एसके सिंह एवं सिपाही बीसी साहा को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सस्पेंड चारों को जांच पूरी होने तक रोज ट्रेन एस्कॉट कंपनी में हाजिरी लगाने का आदेश सीनियर कमांडेंट ने दिया है। मामले में पता चला है कि आत्महत्या करने वाले का नाम श्यामल गोप नहीं, कमल सिंह सरदार है। कमल के भाई अमर सिंह सरदार का कहना है कि आरपीएफ वाले ने ही उसके भाई का नाम रेलवे अस्पताल में गलत लिखवाया।