
डीडीयू जीआरपी थाने में खुलासा करते सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह
हावड़ा दिल्ली रेल रुट के महत्वपूर्ण जक्शन डीडीयू जक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी आरपीफ की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब एक युवक के पास से ₹36 लाख रूपये कैश बरामद हुआ है। आरोपी रुपया लेकर वाराणसी से हावड़ा जा रहा था। जीआरपी की मानें तो यह हवाला ज्वेलरी का रुपया है। जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है। वाराणसी के लालपुर का निवासी है आरोपी युवक।
2000, 500 के नोटों के बण्डल से भरा था बैग
दरअसल जिले में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डीडीयू जक्शन पर जीआरपी आरपीफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के बिच सीढ़ी के पास एक व्यक्ति बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। आरपीएफ जीआरपी की टीम युवक के पास पहुंची और जब युवक से पूछताछ करने लड़ी तो युवक घबरा गया। टीम ने जब युवक के बैग कि तलाशी ली गई तो आरपीएफ जीआरपी जवानो के होश उड़ गए। बैग में 500 और 2000 के नोटों के बंडल भरे हुए थे।
वाराणसी के लालपुर का निवासी है आरोपी युवक
जीआरपी आरपीएफ के जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया और जीआरपी थाने ले आये। जीआरपी आरपीफ के पूछताछ में युवक ने बताया कि वह वाराणसी के लालपुर इलाके का रहने वाला है और नोटों से भरा गैंग लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जा रहा था। जिसके बदले उसको दस हजार रूपये मिलता। जीआरपी आरपीफ अधिकारियों ने नोट के संबंध में युवक से कागजात मांगे तो वह कोई कागजात दे नहीं पाया।
हवाला से जुड़ा है कनेक्शन आया सामने
जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि ये रुपया हवाला ज्वेलरी का है। आरोपी युवक वाराणसी से हावड़ा जा रहा था और डीडीयू जक्शन पर हावड़ा के लिए ट्रेन पकड़ने आया था। आरोपी वाराणसी के लालपुर का रहने वाला है। कैश पहुंचाने के बदले आरोपी युवक को दस हजार रुपया मिलना था। युवक से पूछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है। मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है। इनकम टैक्स विभाग इस मामले में आगे कि कार्यवाई करेगा।
Published on:
25 Apr 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
