30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली में डीएड कोर्स कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा!, पूर्व विधायक के साथ एसपी से मिले छात्र

यूपी के चंदौली में डीएड कोर्स संयाचित करने वाले कॉलेज का फर्जीवाड़ा! कोर्स के नाम पर लाखों वसूले, रिजल्ट मांगा तो भगा दिया।

3 min read
Google source verification
Fraud in Chandauli D Ed College

चंदौली. जिले में DED कोर्स कराने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कंदवा थाना क्षेत्र के असना गावं स्थित वसुधा कल्याणी समिति द्वारा संचालित कालेज द्वारा क्षेत्र के दर्जनों छात्रों से दो साल के कोर्स कराने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये वसूलने के बाद जब रिजल्ट देने की बारी आयी तो टालमटोल करने लगे।

Fraud in Chandauli D Ed College

इस पर विधायक ने पहल करते हुए छात्रों को लेकर एसपी से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। एसपी ने थानाध्यक्ष से फोन पर बात कर इस मामले की जानकारी ली और पूर्व विधायक सहित छात्रों को आश्वाशन दिया की उनके साथ न्याय होगा।