6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, काटा यहां का कनेक्शन…

सात लाख से अधिक बकाए पर की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
bijli vibhag

bijli vibhag

चंदौली. अभी तक बकायेदारों के खिलाफ सख्त तेवर अपनाने से कतराते रहे बिजली विभाग ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने चंदौली में शनिवार को अपने सख्त तेवर के दर्शन कराए। विभाग ने साढ़े सात लाख रुपये का बिजली बिल बकाया रहने के कारण कांशीराम आवास की बिजली काट दी। विद्युत उपकेंद्र मुगलसराय के अधिकारियों ने यह कदम उठाया। जिसके बाद बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने राजस्व बकाये पर ओड़वार स्थित कांशीराम आवास की बत्ती गुल कर दी। उक्त के बाबत जानकारी देते हुए विद्युत वितरण उपखण्ड मुगलसराय के उपखण्ड अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि आवास के कुल बकाये लगभग साढ़े सात लाख रूपये न जमा किये जाने के कारण उक्त आवास की बिजली काट दी गई है। उन्होंने कहा कि यह महज शुरूआत भर है। उपखण्ड के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र के अवर अभियन्ता एके पाण्डेय ने बताया कि भुगतान प्राप्त नहीं होने की दशा में ही विभाग को कनेक्शन काटना पड़ा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने पूर्व में तीन माह का समय लेकर पूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया था। जिसकी अवधि व्यतीत हो जाने के बाद ही यह कार्रवाई की गई। पाण्डेय ने कहा कि विभाग के बकाया बिल का भुगतान नहीं किए जाने की दशा में विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। ज्ञातव्य हो कि बकाये के कारण उक्त आवास की बिजली गत जनवरी माह में भी काटी गई थी। उस समय बिजली विभाग से उपभोक्ताओं ने तीन माह का समय मांगते हुए पूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया था। बताया जाता है कि कांशीराम आवास एवं इसके आसपास बिजली विभाग के दो सौ से अधिक उपभोक्ता हैं। बता दें कि जनपद में बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है, जिनके यहां बिजली विभाग का वर्षों से बिल बकाया है। लोग माफी की आस में भुगतान करने से गुरेज करते हैं। इसीका परिणाम है कि समय-समय पर बिल भुगतान करने पर अधिभार में छूट की घोषणा विभाग की ओर से किए जाने के बाद भी लोग बिल भुगतान को उत्साह नहीं दिखाते। ऐसे बकायेदारों की संख्या भी कम नहीं, जिनके यहां बिजली बिल 50 से 60 हजार तक बकाया है। ऐसे में विभाग की इस कार्रवाई को बिल माफी की आस लगाए बड़े बकायेदारों के लिए भी सख्त संदेश माना जा रहा है।