चंदौली

नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, चंदौली में झुंड के साथ किया ग्रामीणों पर अटैक, 7 घायल 

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन भेड़ियों के झुंड ने गांव वालों पर हमला कर दिया जिसमें सात लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Sep 16, 2024

यूपी में कई महीनों से जारी भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांच भेड़ियों को पकड़े जाने के बाद भी आदमखोर का हमला रुका नहीं है। बीते दिनों भेड़ियों के झुंड ने गांववालों को अपना निशाना बनाया। इस घटना के बाद लोगों में भेड़ियों का खौफ और बढ़ गया है। लोग अपने घरों के अंदर भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

7 लोग हुए घायल 

ये पूरा मामला बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव का है, जहां भेड़ियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला किया है। इस हमले में 7 ग्रामीण घायल हुए हैं। भेड़ियों ने एक बकरी को भी अपना शिकार बनाया है। अचानक हुए भेड़ियों के हमले से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई है। हालांकि खुद को संभालते हुए ग्रामीणों ने भेड़ियों का मुकाबला किया और एक भेड़िये को मार गिराया। ये देख बाकी घायल भेड़िए वहां से भाग गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों संग भेड़ियों को खदेड़ा। वन विभाग के तमाम इंतजाम के बाद भी इलाके में लगातार भेड़ियों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस, पीएससी के जवान और जिले के कर्मचारी उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

Updated on:
16 Sept 2024 10:20 am
Published on:
16 Sept 2024 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर