North East Express Train Accident: दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रिलीफ ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंच चुकी है। यात्रियों को इसमें शिफ्ट कराया जा रहा है।
North East Express Train Accident: ट्रेन एक्सीडेंट के बाद एक्टिव हुए इस सेंट्रल रेलवे हाजीपुर डिवीजन ने फौरन रिलीफ ट्रेन रघुनाथपुर के लिए मूव की थी। यह ट्रेन रात 1 बजकर 30 मिनट के बाद रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंची, जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन में शिफ्ट करने का कार्य 3 बजे तक पूरा कर लिया गया। ट्रेन में बैठे हलकान और परेशान यात्रियों को रेलवे अधिकारियों ने रिफ्रेशमेंट पैकेट्स भी बांटे और उनकी समस्याओं को पूछकर उसका समाधान किया। कुछ ही देर में ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी। वहीं डीडीयू जंक्शन पर भी इस ट्रेन एक्सीडेंट के सम्बन्ध में हेल्पलाइन नंबर 05412253232 जारी किया गया है।
पहुंची रिलीफ ट्रेन तो खुश हुआ यात्रियों का मन
जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल होकर पलट गईं। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के हाजीपुर मंडलीय कार्यालय के पीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन धीरी थी इसलिए बोगियां एक दुसरे पर चढ़ीं नहीं जिससे बड़ा हादसा होने टल गया। वहीं मौके पर रेलवे के सभी अधिकारी और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। 50 लोग इंजर्ड हैं और जो यात्री सुरक्षित हैं उनके लिए रिलीफ रैक भेजा गया है। यह रिलीफ रैक रात डेढ़ बजे के बाद रघुनाथपुर जंक्शन पहुंचा तो यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
रेलवे ने बांटा रिफ्रेशमेंट
रेलवे के अधिकारियों ने सभी यात्रियों को ट्रेन में धीरे-धीरे करके बैठाया। उसके बाद उन्हें रिफ्रेशमेंट स्वयं रेलवे के अधिकारियों ने बांटा और उनसे उनका हाल चाल भी लिया और सभी लोग सुरक्षित हैं इस बात की तस्दीक भी की। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे हाजीपुर मंडल के ऑफिशियल ट्विटर से इस बात का ट्वीट किया गया है।