चंदौली में 19 जून से भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिलती नजर आएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का आंशिक असर देखने को मिलेगा।
गुजरात में समुद्र के तटीय इलाकों में तबाही मचा चुके चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब धान के कटोरे चंदौली में देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते चंदौली जनपद में मौसम बदलेगा और लोगो को जल्द ही इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। आगामी 20 जून से जनपद में हल्की से मध्यम बारिश का प्रारम्भ हो सकती है।
भीषण गर्मी ने जीना किया मुहाल
जून का महीना चल रहा है और आसमान से आग बरस रही है। तीखी धूप और गर्म हवाओं के लू के थपेड़ों से लोग झुलस रहे है। इस भीषण गर्मी में न तो घर के अंदर ही चैन है और ना ही घर के बाहर ही लोगो को सुकून मिल रहा है। भीषण गर्मी में ओवरलोड के चलते बार-बार बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या लोगों को और रुला रही है।
19 जून से दिखेगा शक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय का आशिंक असर
मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह की माने तो 19 जून शनिवार तक चंदौली जनपद में तापमान में कोई खास परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है। लेकिन चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरने से आंशिक असर जनपद में देखने को मिलेगा। 19 जून तक तापमान में गिरावट आएगी और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो 20 जून को जनपद में हल्की और मध्यम बारिश के आसार दिख रहे हैं।