मालगाड़ी वैगन रिपेयरिंग का ठेका न मिलने से नाराज होकर इनामिया शूटर के जरिए कंपनी मैनेजर की हत्या करवाई गई थी
चंदौली. बीते 19 मई को मुगलसराय रेलवे यार्ड में स्थित एक कंपनी के मैनेजर की दिनदहाड़े हत्या के मुख्य अभियुक्त 25000 के इनामी बदमाश को हल्की मुठभेड़ के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है | पुलिस ने बताया कि मालगाड़ी वैगन रिपेयरिंग का ठेका न मिलने से नाराज होकर इनामिया शूटर के जरिए कंपनी मैनेजर की हत्या करवाई थी |
दरअसल मुगलसराय कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर 25000 के इनामी बदमाश राकेश सिंह डब्बू ने एक साल पहले मुगलसराय रेलवे यार्ड में मालगाड़ी वैगन रिपेयरिंग के काम का ठेका लेने के लिए रिपयेरिंग का काम कर रही कोलकाता की कंपनी तुआमैन के मैनेजर सपन डे से कई बार मुलाकात की थी | जिस पर मैनेजर सपन डे ने ठेका देने से साफ इनकार कर दिया था | इसी पर आक्रोशित बदमाश ने गाजीपुर से 4 शूटरों को हायर किया और सपन डे की हत्या की साजिश रच डाला |
19 मई को दोपहर 2:00 बजे के आसपास डाउन यार्ड में स्थित कारखाने में सपन डे अपन आफिस में बैठे थे इसी दौरान बदमाश कारखाने के गेट पर पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड से सपन डे के बारे में पूछताछ की | इस पर गार्ड बदमाशों को लेकर सपन डे के कमरे में पहुंचा और बदमाशों ने सपन डे को सीने में गोली मार दी | जिससे सपन डे की मौके पर ही मौत हो गई थी |
इस मामले में एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने चारों कुख्यात शूटरों और दो लोकेटरो को हत्या में इस्तेमाल ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था । पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है | आपको बता दें 25,000 के इनामी बदमाश राकेश सिंह डब्बू का आपराधिक इतिहास रहा है और यह मुगलसराय कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है | लगभग 10 महीने पहले राकेश सिंह डब्बू को गुंडा एक्ट में जिलाबदर भी किया गया था | राकेश सिंह डब्बू पर मुगलसराय कोतवाली में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं | जिसमें 2मामले हत्या के हैं | यही नहीं राकेश सिंह दब्बू को सत्ताधारी पार्टी का सरक्षण भी प्राप्त है |