डीएम के आदेश पर सकलडीहा कस्बा में अवैध ढंग से आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीएम सकलडीहा मनोज कुमार पाठक, डिप्टी सीएमओ आरबी शरण सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। । वहीं चार नर्सिंग होम और एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया।साइलो किये गए नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया।