चंदौली

Chandauli news: एक ऐसा शातिर चोर जो ऐसी कोच के यात्रियों को ही बनाता था निशाना

चंदौली में डीडीयू जक्शन से जीआरपी ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जो ऐसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। चोर के पास से लगभग पांच लाख कीमत के जेवरात भी मिले है।

2 min read
May 12, 2023
जीआरपी की गिरफ्त में शातिर चोर

डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी द्वारा ट्रेन के एसी बोगी में यात्रा कर रहे यात्रीयों को शिकार बनाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और चोरी की दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी बिहार के बक्सर जिले का निवासी है और चलती ट्रेनों में यात्रियों के ज्वेलरी और महंगे सामान चोरी करके रास्ते में उतर जाता था। इसके ऊपर लगभग एक दर्जन आपराधिक विभिन्न जीआरपी थाने में दर्ज है।

झोले में मिला लाखो का जेवरात, मोबाइल


ट्रेनों में चोरी घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर जीआरपी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर एक विशेष अभियान चलाया गया। डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पश्चिमी छोर पर एक युवक की हरकत संदिग्ध लगी। जिस पर जीआरपी जवान युवक के पास पहुंचे तो वह घबराने लगा। जिस पर युवक के झोले की तलाशी ली गयी तो जीआरपी जवान भौचक्के रह गए। झोले में भारी मात्रा में जेवरात और चोरी की मोबाइल बरामद हुई।

बिहार के भोजपुर जिले के डुमरावं का निवासी है आरोपी


आरोपी को जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम रामईश्वर पांडे है और वह बिहार के बक्सर जनपद के थाना डुमराव थाना क्षेत्र के भोजपुर इलाके का निवासी है। वह इन जेवरात और मोबाइल को बेचने के लिए ले जा रहा था। जब जीआरपी जवानो ने कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने जो बताया वो भी काफी चौकाने वाला था। आरोपी ने बताया की ट्रेन के ऐसी कोच में जब यात्री सो जाते है तो वो उनके कीमती सामान चोरी कर रास्ते में ट्रेन से उत्तर जाता था।

ट्रेन के ऐसी कोच के यात्रियों को ही बनाता था निशाना


डीडीयू जंक्शन जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन पर एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। जो बिहार के डुमराव का निवासी है। उसके पास से एक झोले में लगभग 5 लाख मूल्य के जेवरात और चोरी के दो मोबाइल बरामद हुई है। आरोपी रामईश्वर पांडे चलती ट्रेन में एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सोते समय अपना शिकार बनाता था। उनके कीमती और महंगे सामान लेकर उतर जाता था। जीआरपी प्रभारी ने खुलासा करते बताया कि आरोपी रामईश्वर पांडे पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले डीडीयू जंक्शन सहित विभिन्न जीआरपी थाने में दर्ज है।

Published on:
12 May 2023 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर