
चंदौली के मुगलसराय में मूवी नहीं चलने से नाराज युवती ने हंगामा कर दिया। युवती मॉल के मैनेजर से टिकट के पैसे वापस माँग रही थी।
दरअसल, मूवी के लिए बुकिंग इतनी नहीं हुई थी की शो को चलाया जा सके। इसलिए शो को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जब शो निरस्त किया गया तो युवती नाराज़ हो गई और अपने पैसे वापिस मांगने लगी। स्टाफ ने उनको समझाया की पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर किये गए थे तो वापस भी ऑनलाइन ही होंगे। इसमें थोडा समय ज़रूर लग सकता है। युवती नहीं मानी और स्टाफ के साथ बदतमीज़ी करने लगी।
स्टाफ द्वारा इस घटना का वीडियो बना लिया गया और पुलिस को बुलाया गया। इसके पहले युवती से साथ आए उसके मित्र ने अपनी गलती मानते हुए बात ख़तम करने की बात की लेकिन तब तक बात काफी आगे बढ़ चुकी थी। बताया गया की पुलिस के आने के पहले सभी वहाँ से चले गए थे। देखें ये वायरल वीडियो-
Published on:
07 Sept 2023 09:57 pm

बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
