30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandauli News: मनीषा वीडियो बना…और युवती ने मॉल में कर दिया हाई-वोल्टेज हंगामा, देखें वीडियो

Chandauli News: चंदौली में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक मॉल में युवती का हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती मॉल में काम कर रहे स्टाफ के साथ बदतमीज़ी करती नज़र आ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
The girl created high voltage drama in ip mall chandauli viral video

चंदौली के मुगलसराय में मूवी नहीं चलने से नाराज युवती ने हंगामा कर दिया। युवती मॉल के मैनेजर से टिकट के पैसे वापस माँग रही थी।

दरअसल, मूवी के लिए बुकिंग इतनी नहीं हुई थी की शो को चलाया जा सके। इसलिए शो को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जब शो निरस्त किया गया तो युवती नाराज़ हो गई और अपने पैसे वापिस मांगने लगी। स्टाफ ने उनको समझाया की पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर किये गए थे तो वापस भी ऑनलाइन ही होंगे। इसमें थोडा समय ज़रूर लग सकता है। युवती नहीं मानी और स्टाफ के साथ बदतमीज़ी करने लगी।

स्टाफ द्वारा इस घटना का वीडियो बना लिया गया और पुलिस को बुलाया गया। इसके पहले युवती से साथ आए उसके मित्र ने अपनी गलती मानते हुए बात ख़तम करने की बात की लेकिन तब तक बात काफी आगे बढ़ चुकी थी। बताया गया की पुलिस के आने के पहले सभी वहाँ से चले गए थे। देखें ये वायरल वीडियो-

Story Loader