
,,पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गैंग के सदस्य जीजा साला
बबुरी थाना क्षेत्र के मुग़लसराय चकिया मार्ग पर बौरी चौराहे के पास बबुरी पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर दो लोगो को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए दोनों चोर आपस में साले और बहनोई है। दोनों बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ और नुआंव थाना के निवासी है। इनका गैंग वाराणसी, मिर्ज़ापुर और चंदौली के विभिन्न इलाको शराब की दूकान के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर पहले एक नलकूप के खँडहर में छुपा देते थे। फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार में ले जाकर बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर कुल 13 बाइक बरामद हुआ है। गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम जुट गयी है।
चोरी की बाइक लेकर जा रहे थे बिहार
दरअसल निकाय चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस सक्रिय है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक चोर चोरी की बाइक लेकर चकिया मार्ग से होते हुए बिहार जाने की फिराक में है। इसी को देखते हुए स्वाट, सर्विलेंस टीम और बबुरी पुलिस ने मुग़लसराय चकिया मार्ग पर बबूरी थाना क्षेत्र के बौरी चौराहे पर दोनों आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान बाइक पर सवार एक अन्य आरोपी भाग गया। मौके से दो लोगो को चोरी की दो बाइक के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
नलकूप के खण्डहरनुमा बिल्डिंग में छुपाकर रखते थे चोरी की बाइक
पकडे गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया। ये गैंग पहले छुपा देता था। फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार लेजाकर बेचता था। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बबुरी थाना क्षेत्र के चितौड़ी चंद्रप्रभा माइनर के पास स्थित नलकूप के खंडहर नुमा बिल्डिंग से 11 चोरी कि बाईक बरामद हुई। पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में साले बहनोई है और यह दोनों बिहार के कैमूर जिले के नुआँव और रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
शराब की दूकान के बाहर खड़ी बाइक को बनाते थे निशाना
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि यह बाइक चोर गैंग अनूठे तरीके से चोरी करता था। शराब की दुकान के बाहर खड़ी बाइक को यह गैंग निशाना बनाता था और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाईक को बिहार में ले जाकर बेच देता था । फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस गैंग के सरगना के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और पुलिस टीम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी और सरगना के पास से भी बाइक और ट्रैक्टर आदि बरामद होने की संभावना है।
Published on:
29 Apr 2023 10:22 pm

बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
