चंदौली

Chandauli news: बारातियों से अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड्ढे में पलटी, मची चीख पुकार

चंदौली के भगुआर गावं के समीप बारातियो से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे खड्ढे में पलट गयी। इस दौरान बस सवार एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए।

less than 1 minute read
May 27, 2023
,,सड़क किनारे खड्ढे में पलटी बस, मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण

जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के भगुआर गांव के समीप सुबह दस बजे के आसपास बबुरी शहाबगंज मार्ग पर सड़क पार कर रही एक बच्ची को बचाने के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान चकिया एसडीएम, सीओ पीडीडीयू नगर, सीएमओ सहित फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गयी है।

एक दर्जन से अधिक बाराती घायल, हालत खतरे से बाहर


सुचना पाकर मौके पर बबुरी पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बस से निकालकर तत्काल शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। बस बारातियों को लेकर वाराणसी के बाबतपुर से इलिया वापस लौट रही थी। इस दौरान भगुआर गांव के पास ये हादसा हो गया।

Published on:
27 May 2023 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर