चंदौली

UP Nikay Chunav 2023: चकिया में पुनर्मतदान के दौरान मतों की बारिश, हुआ 75% मतदान

चंदौली के चकिया में वार्ड न. तीन में पुनर्मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया। मतदाता बड़ी संख्या में घरो से बाहर निकले और मतों की बारिश करते हुए 75 प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड बना डाला।

2 min read
May 12, 2023
नगर पंचायत चकिया के वार्ड न. 03 में हुआ पुनर्मतदान

नगर पंचायत चकिया के वार्ड न. 03 में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनर्मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदात अपने घरो से निकले और जमकर मतदान किया। 04 मई की अपेक्षा पुनर्मतदान में वोटो की झमाझम बारिस हुई। आपको बता दें 04 मई को हुए मतदान में महिला सभासद प्रत्याशी के नाम में गड़बड़ी और उलटफेर हो जाने के कारण यूपी चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने के लिए 11 मई की तारीख घोषित की थी।

बीजेपी प्रत्याशी का नाम बैलट पेपर पर गलत छपने से कराया गया पुनर्मतदान


वार्ड न. 03 शमशेर नगर से बीजेपी महिला सभासद प्रत्याशी सुनीता देवी के स्थान पर मुन्नी अली नाम बैलट पेपर पर छप जाने के कारण चुनाव आयोग द्वारा पुर्नमतदान कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी चंदौली को आदेशित किया गया था। पुनर्मतदान के लिए चकिया तहसील परिसर में बनाये गए वार्ड न. 03 के मतदान स्थल पर बुथ संख्या तीन और चार में 1350 मतदाओं के सापेक्ष 1013 मतदाओं ने मतदान किया।

मतदाओं ने की मतों की बारिश,75 % हुआ मतदान


चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद और सीओ रघुराज के निगरानी में शाम 06 बजे मतदान समाप्त मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया। आरओ चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने बताया कि बूथ संख्या तीन में 506 और बूठा संख्या में चार में 507 वोट पड़े। पुनर्मतदान की मत पेटी को मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में दूसरे कमरे में रखी जाएगी। जिसको 13 मई को मतगणना के दिन खोलकर गणना कराया जाएगा।

Published on:
12 May 2023 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर