गौरतलब है कि श्याम सिंह अटारी सिख राज के महान जरनैल थे, जिन्होंने सभराओं के आंग्ल-सिख युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी। उन्होंने अफगान सिख युद्ध, अटक की जंग, मुल्तान का युद्ध, पेशावर के युद्ध में भाग लिया और सिख राज का झंडा कश्मीर तक फहराने में अहम भूमिका निभाई थी।