
ips file photo
(चंडीगढ): पंजाब में इन दिनों हावी हुए ड्रग फैक्टर ने मोगा जिले के एसएसपी का फिर तबादला करवा दिया। अब राजजीत सिंह के स्थान पर नियुक्त किए गए एसएसपी कंवलजीत सिंह ढिल्लों को भी हटाकर उनकी जगह जीएस तूर को एसएसपी नियुक्त किया गया है।
ढिल्लों के खिलाफ ड्रग मामले में जांच लंबित
जब राजजीत सिंह को ड्रग तस्करी के आरोपी इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह को बचाने के आरोपों के चलते हटाया गया था तब उनके स्थान पर कंवलजीत सिंह को नियुक्त किया गया था। लेकिन नियुक्ति के साथ ही पता चला था कि ड्रग मामले में ही कंवलजीत सिंह के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई से सम्बन्धित जांच लम्बित है। इस पर मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कंवलजीत सिंह के खिलाफ जांच लम्बित है। इस पर मुख्यमंत्री ने कंवलजीत सिंह का तबादला एसएसपी मोगा के पद से सहायक पुलिस महानिरीक्षक क्राइम के पद पर करने का आदेश दिया और पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोरा को निर्देश दिए कि लम्बित जांच तेजी से निपटाई जाए।
कुछ ऐसा है मोगा के नए एसएसपी का बैकग्राउंड
अब मोगा एसएसपी के पद पर नियुक्त किए गए जीएस तूर एक ईमानदार अधिकारी है और उन्हें पंजाब के कई जिलों में एसएसपी के पद पर कार्य का अनुभव है। अभी लुधियाना में सहायक महानिरीक्षक काउंटर इंटेलीजेंस के पद पर नियुक्त जीएस तूर वर्ष 2004 बैच के आईपीएस है। ड्रग की लत के शिकार लोगों से मिले अनुभवों के आधार पर तूर ने पुस्तक भी लिखी है। वे ड्रग के खिलाफ चेतना पैदा करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाते रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग को निर्देश दिए है कि ड्रग तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्ती से जांच की जाए। उन्होंने ड्रग के मुद्दे पर जीरो टोलरेंस की नीति को एक बार फिर दोहराया।
Published on:
08 Jul 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
