12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा: रोडवेज यात्रियों लिए मंहगा हुआ सफर, बढ़ा किराया

एसी बस का सफर, ज्यादा महंगा हो गया है जबकि साधारण बसों में यात्रा करने वाली आम जनता की जेब पर भी मार पड़ गई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 29, 2016

Haryana:Hikes bus fare by over 13 per cent

Haryana:Hikes bus fare by over 13 per cent

चंडीगढ़। हरियाणा में लग्जरी एसी बस का सफर और ज्यादा महंगा हो गया है जबकि साधारण बसों में यात्रा करने वाली आम जनता की जेब पर भी मार पड़ गई है। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने अपने शासनकाल में पहली बार रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है पर साथ ही यह दावा भी किया है कि बढ़ोतरी के बावजूद रोडवेज का किराया पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम है।

बस किराए में बढ़ोतरी का फैसला मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। बस किराए में बढ़ोतरी को समझने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ का उदाहरण लें तो जहां पहले लग्जरी एसी बस का किराया 520 रुपए था वहीं अब बढ़ोतरी के बाद किराया 542 रुपए हो जाएगा। इस तरह किराए में 22 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। राज्य के भीतर चलने वाली लग्जरी एसी बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है।

इसी तरह दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच किराए में बढ़ोतरी के बाद यह 233 रुपए हो जाएगा जो कि पहले 214 रुपए प्रति यात्री था। इस तरह साधारण बस किराए में 19 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में इससे पहले बस किराया पिछली कांग्रेसी सरकार के दौरान बढ़ा था लेकिन, साल 2012-13 से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। मौजूदा बीजेपी सरकार ने बस किराए में बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण, बस ऑपरेशन की लागत में बढ़ोतरी और पड़ोसी राज्यों द्वारा किराए के मामले में अपनाए गए सिस्टम को बताया है।

ये भी पढ़ें

image