1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्हारा गांव जगमग गांव योजना को मिला जनता का सहयोग

म्हारा गांव जगमग गांव योजना को राज्य के सभी चयनित ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भारी सहयोग मिल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 06, 2015

400 villages not yet reached electricity

electricity problem

चंडीगढ़। ग्रामीण उपभोक्ताओं को शहरों की तर्ज पर स्थाई रूप से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई 'म्हारा गांव जगमग गांव योजना' को राज्य के सभी चयनित ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भारी सहयोग मिल रहा है। जिसके काफी अच्छे परिणाम आने शुरू हुए हैं। एक तरफ जहां बिजली आपूर्ति की अवधि बढ़ रही है वहीं लोगों में जागरूकता के कारण बिजली बिल भी समय पर भरे जा रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नितिन यादव ने कहा कि यह योजना प्रदेश के जिन चयनित फीडरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू की गई है, उनकी बिलिंग दक्षता एवं बिजली बिलों की वसूली में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ढेर सारे फीडर पर बिलिंग दक्षता शत प्रतिशत तक पहुंच गई है।

शत प्रतिशत बिलिंग दक्षता वाले फीडर में जिला अम्बाला के अन्तर्गत मुलाना विधानसभा क्षेत्र में कम्बासी फीडर से जुड़े कम्बासी, कम्बोमाजरी, अकलगढ़ और तोलावली गांव, अम्बाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर फीडर से जुड़े शाहपुर एवं मचौन्दा गांव, अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के डेलूमाजरा फीडर से जुड़े डेलूमाजरा, नन्यौला, खुरचनपुर, बटरोहन एवं पंजौला गांव, जिला सोनीपत के अन्तर्गत बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र के छिछराना फीडर से जुड़े छिछराना एवं एम.पी. खेड़ी गांव, जिला कुरुक्षेत्र के अन्तर्गत थानेसर विधानसभा क्षेत्र के दयालपुर फीडर से जुड़े आलमपुर, दयालपुर, समसीपुर, सलारपुर, के. ब्राहमणा एवं के. रामनगरगांव, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के नलवी—2 फीडर से जुड़े गोलेपुरा, सुलखनी, बोकरमाजरा एवं नाहरमाजरा गांव तथा पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के जुरासी कलां फीडर से जुड़े बोधनी, बोदा एवं जुरासी कलां गांव, जिला करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र के जलमाना फीडर से जुड़े जलमाना गांव, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के सतौंदी फीडर से जुड़े सतौंदी गांव तथा यमुनानगर जिले के सढौरा विधानसभा क्षेत्र में मिल्कसुखी फीडर से जुड़े मिल्कसुखी एवं मंधार गांव, कैथल जिले के पुण्डरी विधानसभा क्षेत्र के टीक फीडर से जुड़े टीक गांव तथा जिला झज्जर के बादली विधानसभा क्षेत्र में दरियापुर फीडर से जुड़े दरियापुर गांव शामिल हैं।

70 प्रतिशत से अधिक बिलिंग दक्षता वाले फीडरों में जिला करनाल के नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गालिब खेड़ी फीडर से जुडे़ चन्द्रखेड़ा और दयालपुरा गांव, यमुनानगर के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगला फीडर से जुडे़ छज्जूमाजरा, भड़ौग, नसरौली, बहलोली और देहरी गांव एवं पंजुपुर फीडर से जुडे़ खजूरी, सभापुर तथा हरिपुर कम्बोज गांव, रादौर विधानसभा क्षेत्र के मंदेबाड़ी फीडर से जुड़े महरामपुर गांव, कुरुक्षेत्र के अन्तर्गत थानेसर विधानसभा क्षेत्र में दयालपुर फीडर से जुड़े दयालपुर और सलारपुर गांव तथा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के रायवाली फीडर से जुड़ा तेपला गांव तथा कालका विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत टिकरी फीडर से जुड़े धरती पंचायत और टिपरा पंचायत गांव शामिल हैं। जबकि योजना के शुरू होने से पहले के आंकड़ों के मुकाबले में यह बिलिंग दक्षता औसतन दोगुनी है।

यादव ने कहा कि इस योजना के मापदण्डों की उल्लेखनीय उपलब्धियों ने इन क्षेत्रोंं के उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

उन्होंने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं से यह अपील की है कि वे इस योजना के समर्थन में बढ़चढ़ कर भाग लें, जैसे कि निवास के बाहर मीटर लगवाना, पुरानी जर्ज़र तारों को एरियल बंचड केबल से बदलना, पुराने और खराब मीटरों को बदलना इत्यादि, ताकि सभी ग्रामीण उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकें।

ये भी पढ़ें

image