मीरपुर कला। गैर रिवायती उर्जा के क्षेत्र में मानसा जिला सम्पूर्ण राज्य के लिए दिशा देने वाला बन गया है और एक वर्ष में सौर उर्जा से 200 मैगावाट का बिजली उत्पादन आंरभ हो जाएगा। इसके अतिरिक्त विश्व स्तरीय कंपनी मेजबीयर द्वारा मानसा जिले में ही 150 एकड़ भूमि पर 34 मेैगावाट की क्षमता का एक और सौर उर्जा प्लांट स्थापित किया जाएगा। पंजाब के राजस्व एवं गेैर रिवायती उर्जा मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा संसद सदस्य स. बलविन्द्र सिंह भूंदड़ के साथ 15.50 करोड़ की लागत वाले 2.10 मैगावाट एवं 8 करोड़ की लागत वाले एक मैगावाट के सौर उर्जा प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। यह प्रोजैक्ट अलिआंज इको पावर एवं एमएस नैक्सटजैन सोलकस पावर प्राइवेट लि. द्वारा स्थापित किए गए हैं।