10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Coronavirus राधास्वामी सत्संग के साप्ताहिक सत्संग भी बंद, कोई भी डेरा ब्यास न आए

-NRI को भी डेरा बाबा जमाल सिंह ब्यास आने से रोका गया -दिल्ली, मुंबई, सिकंदपुर, परोर और अमृतसर में होन थे सत्संग

2 min read
Google source verification
Baba jaimal singh

Baba jaimal singh

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के कारण राधास्वामी सत्संग ब्यास, अमृतसर के साप्ताहिक सत्संग भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। देशभर के श्रद्धालुओं से कहा गया है कि फिलहाल वे डेरा ब्यास न आएं। डेरा ब्यास में कोई सत्संग नहीं होगा। आगामी दो माह में होने वाले सभी सत्संग भई निरस्त कर दिए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने धार्मिक सत्संग टालने का आग्रह किया था। इसके बाद राधास्वामी सत्संग ब्यास की ओर से यह बात कही गई है। अनिवासी भारतीय (एनआरआई) से भी कहा गया है कि वे डेरा ब्यास में न आएं, भले ही आने की अनुमति मिल गई थी।

यह भी पढ़ें

Coronavirus के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी, जानिए क्या हुआ

साप्ताहिक सत्संग भी बंद

राधास्वामी सत्संग ब्यास की ओर से इस संबंध में अंग्रेजी, हिन्दी और पंजाबी में एक संदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है- ‘सारी सत्संग को सूचित किया जाता है कि अपने देश में कोरोनावायरस के कारण वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत के सभी सत्संग घरों में साप्ताहांत (रविवार को) 31 मार्च, 2020 तक बंद करने का निर्णय किया गया है। सत्संग से यह भी विनती की जाती है कि वह डेरा ब्यास में भी सत्संग के लिए आने का कष्ट न करें।‘

यह भी पढ़ें

Pakistan ने Kartarpur Sahib के लिए की एंट्री बंद, India ने पाकिस्तानियों का प्रवेश रोका

यहां होने थे सत्संग

सात-आठ मार्च को जम्मू, 10 व 11 मार्च को सिकंदरपुर, 13, 14 व 15 मार्च को दिल्ली, 17 व 18 मार्च को मुंबई, 22 और 29 अप्रैल को डेरा ब्यास अमृतसर, 5 अप्रैल को डेरा ब्यास अमृतसर, 11 और 12 अप्रैल को परोर के सत्संग निरस्त कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

City Beautiful से वैष्णो देवी जाना होगा आसान, चंडीगढ़- जम्मू के बीच शुरू होगी नई उड़ान