31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर-ट्राली भी होगा नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल की श्रेणी से बाहर

हरियाणा समेत देशभर के किसानों के लिए बुरी खबर है। जल्द ही किसानों को अपनी ट्रैक्टर-ट्राली पर टोल प्लाजा से निकलते समय टोल रेट की अदायगी करनी पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
tractor troli

tractor troli

चंडीगढ़। हरियाणा समेत देशभर के किसानों के लिए बुरी खबर है। जल्द ही किसानों को अपनी ट्रैक्टर-ट्राली पर टोल प्लाजा से निकलते समय टोल रेट की अदायगी करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार के इस फैसले से किसान में नाराजगी बढ़ सकती है। इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात के लिए समय मांग लिया है।


क्या है पूरा मामला: ट्रैक्टर-ट्राली को टोल प्लाजा पर टोल दरों से मुक्ति दिए जाने की शुरूआत हरियाणा से ही हुई थी। ट्रैक्टर-ट्रालियों को किसानों के लिए बुनियादी वाहन का दर्जा दिया गया है।

हालांकि ताऊ देवीलाल के उपप्रधानमंत्री बनने से पहले ट्रैक्टर-ट्रालियों से टोल वसूली की जाती थी। देवीलाल ने उप-प्रधानमंत्री बनने के बाद सडक़ एवं परिवहन विभाग, मोटर व्हीकल अधिकनियम तथा एनएचएआई की नियमावली में संशोधन करवाकर ट्रैक्टर-ट्राली को च्गड्डेज् का दर्जा प्रदान करके टोल से मुक्ति दिलाई थी। इसका लाभ पूरे देश के किसानों को हुआ था।


देवीलाल के कार्यकाल में शुरू हुई यह सुविधा अब वापस होने जा रही है। देवीलाल के प्रपोत्र एवं इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय के ड्राफ्ट के आधार पर दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही ट्रैक्टर-ट्राली को नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल की श्रेणी से बाहर किया जा रहा है। जिसके बाद किसानों को किसी भी टोल से निकलते समय ट्रक के समान टोल देना पड़ेगा।


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख देशभर के किसानों के हित में जहां हस्तक्षेप करने की मांग की है वहीं केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से भी मुलाकात के लिए समय मांगा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही हरियाणा के नेताओं एवं किसानों का एक शिष्टमंडल गडकरी से मुलाकात करके ट्रैक्टर-ट्राली को टोल से दी गई छूट को जारी रखने की मांग करेगा।

संजीव शर्मा

Story Loader