21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई सेंट्रल पर दो यात्रियों से १५ किलो गांजा जब्त

मद्रास हाईकोर्ट में अभ्यासरत अधिवक्ता के घर से लाखों के गहने चोरी

2 min read
Google source verification
15 kg ganja seized in chennai railway station

15 kg ganja seized in chennai railway station

चेन्नई.

यहां शुक्रवार सुबह चेन्नई सेंट्रल पर रेलवे पुलिस ने दो यात्रियों से १५ किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की आंध्रप्रदेश से तस्करी की जा रही थी। रेलवे पुलिस ने गांजा सहित दोनों यात्रियों को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया है जिनके नाम गोकुल कृष्णा (कृष्णा जिला) और मुत्तु कृष्णा (आवड़ी) है।


रेलवे पुलिस ने बताया कि हावड़ा से चेन्नई के बीच चलने वाली हावड़ा चेन्नई मेल शुक्रवार सुबह करीब पौने चार बजे सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या आठ पर आई। सभी यात्री ट्रेन से उतरकर बाहर जाने लगे।

उसी दौरान पुलिसकर्मियों को मुत्तुकृष्णन और गोकुल कृष्णा पर संदेह हुआ और उन्होंने दोनों को रुकने को कहा लेकिन दोनों भागने लगे। सिपाहियों ने पीछा कर उनको पकड़ लिया और उनके सामान की तलाशी ली।

उनके बैग से १५ किलो गांजा मिला। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मुत्तुकृष्णा गांजा खरीदने आंध्रप्रदेश गया था और गोकुल कृष्णा के साथ गांजा लेकर चेन्नई आ रहे थे।

मद्रास हाईकोर्ट में अभ्यासरत अधिवक्ता के घर से लाखों के गहने चोरी
चेन्नई. दुरैपाक्कम में मद्रास हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर से लाखों की कीमत के सोने के गहने और चंादी चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है।

चोरी की वारदात दिन-दहाड़े हुई है जब दम्पती खरीदारी करने बाहर गए थे। मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुस गए और ३० सवरन के गहने और एक किलो चांदी चोरी कर फरार हो गए।


पुलिस ने बताया कि दुरैपाक्कम के सेंथिल नगर निवासी बेंसिन और उसकी पत्नी जया गुरुवार को खरीदारी करने गए थे। जब रात को वे वापस लौटे तो देखा कि आगे का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और गहने गायब थे। दुरैपाक्कम पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुस गए और ३० सवरन के गहने और एक किलो चांदी चोरी कर फरार हो गए।