21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासुन कॉलेज में लगाया 1500वां नेत्र शिविर

निशुल्क शिविर में रोगियों की जांच

2 min read
Google source verification
1500th Eye Camp held at Shasun College

शासुन कॉलेज में लगाया 1500वां नेत्र शिविर

चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो ने टी. नगर स्थित शासुन कॉलेज में १५००वां नेत्र शिविर आयोजित कर सेवा के क्षेत्र में अनूठा अध्याय जोड़ा। माइल्स लेडीज विंग द्वारा प्रार्थना के साथ शुरू हुए इस शिविर का उद्घाटन सेंट्रल चेन्नई के सांसद एस.आर. विजय कुमार व शिविर के लाभार्थी किरण पी. शाह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
चेयरमैन मोहनलाल बी. जैन ने स्वागत भाषण दिया जबकि पदमचंद छाजेड़ ने संस्था की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शासुन कॉलेज के एसोसिएट सेके्रटरी अशोक मेहता भी उपस्थित थे। शिविर में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल, ऊदी आई हॉस्पिटल व अग्रवाल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने ४८३ लोगों की आंखों की जांच की। जांच में ३४ लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जबकि कमजोर नजर वाले २२२ लोगों को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। मुरगन हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने १४६ लोगों की स्वास्थ्य जांच की। इसके अलावा २८५ लोगों की ईएनटी, १४६ दंत रोगियों एवं ९८ ऑर्थो मरीजों की जांच की गई। सभी जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर को सफल बनाने में विशाल जैन यूथ एसोसिएशन, माइल्स लेडीज विंग, शासुन कॉलेज की एनएसएस विंग का सराहनीय सहयोग रहा।

तमिल तलैवा कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत
चेन्नई. तमिल तलैवा कबडड्ी के तहत मल्टी सिटी स्कूल एवं कारपोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य भर में होगा। तमिल तलैवा के सीईओ विरेन डी सिल्वा ने कहा कि हमारा मिशन कबड्डी को हर जगह पहुंचाना है। हम 150 स्कूलों के एक लाख विद्यार्थियों तक इसे ले जाएंगे। इसमें चेन्नई, मदुरै, कोयम्बत्तूर, ईरोड, कांचीपुरम, वेलूर, नागरकोईल तथा पुदुचेरी शामिल हैं। सिटी लेवल पर 12 गल्र्स एवं 12 ब्वायज टीमें बनाई जाएंगी। सितम्बर में प्रत्येक शहर से सर्वश्रेष्ठ 30 टीमें चेन्नई में भाग लेंगी जहां एक सप्ताह तक मेगा फाइनल होगा। कारपोरेट कबड्डी फेस्ट का आयोजन अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगा। इसमें खेल व फिल्म जगत के कई सेलेब्रेटी भाग लेंगे। देश भर से इसमें कारपोरेट की 40 शौकिया टीमें भाग लेंगी। तलैवा दो दिन (साप्ताहांत) पहले से पंजीकृत कारपोरेट टीम को प्रशिक्षण देगा। मंगलवार से पंजीयन का काम शुरू होगा।