महानगर में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 633 नए मामले सामने आए।
चेन्नई.
राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1636 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,71,440 हो गई है। नए मामलों में 6 वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य देशों एवं राज्यों से यहां विभिन्न मार्गों से आए हुए हैं। आइसोलेशन समेत राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 9746 है। राहत की बात यह रही कि राज्य भर के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों से 1023 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 8,49,064 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से और 12 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से अब तक 12,630 लोगों की मौत हो चुकी है।
चेन्नई की स्थिति
महानगर में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 633 नए मामले सामने आए। 325 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। कोरोना संक्रमण से 5 और लोगों की मौत हुई। महानगर में सक्रिय मामलों की संख्या 3751 हो गई है। नए मामलों के साथ ही महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 243287 हो गई है। साथ ही अब तक 235325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।