23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई के वाशरमेनपेट में आवारा कुत्ते ने एक ही दिन में 28 लोगों को काटा

- स्कूल से बच्चों को घर लौटने के दौरान कुत्तें ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा

2 min read
Google source verification
चेन्नई के वाशरमेनपेट में आवारा कुत्ते ने एक ही दिन में 28 लोगों को काटा

चेन्नई के वाशरमेनपेट में आवारा कुत्ते ने एक ही दिन में 28 लोगों को काटा

चेन्नई.

वाशरमैनपेट में एक आवारा कुत्ते के काटने से महिलाओं और बच्चों सहित करीब 28 लोग जख्मी हो गए। किसी को हल्की तो किसी को गंभीर चोटें आई। घायलों को स्टेनली मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में एंटी रैबीज लगवाई गई और कुछ लोगों को भर्ती कराया गया है। सभी घटनाएं वाशरमैनपेट इलाके में जीए रोड पर दर्ज की गई है। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुत्ते को मौके पर ही मार डाला। क्षेत्रीय लोगों ने महानगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।

डॉक्टरों के अनुसार, कुत्तें के काटने के अलग अलग श्रेणी के मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें तीन मरीजों को तृतीय श्रेणी के गहरे काटने और कुत्ते से इंसान में लार के स्थानांतरण की शिकायत थी, जबकि 18 मरीजों को द्वितीय श्रेणी के काटने की शिकायत थी। इन मरीजों में कुत्ते के नाखूनों से गहरी खरोंचें थीं। आवारा कुत्ते को रैबीज होने की आशंका है। मामूली रूप से घायल हुए तीन लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब शाम को स्कूल से माता-पिता और बच्चों का एक समूह जीए रोड पर सडक़ से गुजर रहा था।

स्थानीय लोगों ने कुत्ते को घेरकर लाठी-डंडों सेपीट-पीटकर मार डाला

बताया जा रहा है कि कुत्तों के झुंड में एक कुत्ता पागल हो गया जो स्कल से घर लौटने वाले स्कूली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को काट रहा था। एक व्यक्ति को काटने के बाद वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में कुत्ते ने पीछा कर 28 लोगों को काट लिया, जिनमें 13 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल थीं। साथ ही कुत्ते के पीछा करने से घबराकर बुजुर्ग और बच्चा गिरकर घायल हो गए। फिलहाल अभी भी स्थानीय निवासी कुत्तों के आतंक से भयभीत हैं। गुस्साए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए और कुत्ते को घेरकर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के मद्देनजर ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) के अधिकारी अब वाशरमैँनपेट क्षेत्र और उसके आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कदम उठा रहे हैं।