21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागापट्टिनम में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 300 किलो गांजा जब्त

श्रीलंका में 300 किलो गांजा की तस्करी करने की कोशिश कर रहे छह लोगों को नागापट्टिनम पुलिस ने हिरासत में लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
पुष्पा फिल्म के स्टाइल में चंदन तस्करी कर रहे थे, पुलिस ने 150 किमी पीछा कर पकड़ा

पुष्पा फिल्म के स्टाइल में चंदन तस्करी कर रहे थे, पुलिस ने 150 किमी पीछा कर पकड़ा

नागपट्टिनम/चेन्नई.

तमिलनाडु पुलिस ने नागापट्टिनम में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। दरअसल, श्रीलंका में 300 किलो गांजा की तस्करी करने की कोशिश कर रहे छह लोगों को नागापट्टिनम पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस गिरफ्तार लोगों के साथियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अगस्त्यमपाली के वी. रवि (42), कोडियाक्कडु के एम. लक्ष्मणन (43), थेथाकुडी के एम. रवि (28) और थेथाकुडी के ही के. वेदमणि (32), कुन्नम, पेरम्बल्लूर जिले के एम. कुमार (41), और मदुरै के रहने वाले जे. मायाकृष्णन (29) के रूप में हुई।

नागापट्टिनम पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन लोगों के आवासीय परिसरों में छापेमारी की जा रही है, जिनपर नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़े होने का आरोप है। इस रैकेट की मदद से नशीले पदार्थों को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से नागापट्टिनम तक पहुंचाया जाता था। आरोपी समुद्री रास्ते से तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इन तस्करों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने उपरोक्त छह व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।