चेन्नई.
तमिलनाडु वन विभाग ने चेन्नई में इलियट के समुद्र तट से 4,000 से अधिक ओलिव रिडले कछुओं को समुद्र में छोडकऱ 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया, जिसका विषय है वन और स्वास्थ्य। वन मंत्री एम मथिवेंथान ने कछुओं को समुद्र में छोड़ा। इस दौैरान मंत्री ने जंगल और जंगली जानवरों की रक्षा की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करने के लिए एक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।