चेन्नई

सप्ताह में दूसरा हादसा: तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में आग से चार लोगों की मौत, तीन घायल

1 जनवरी, 2022 को तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा इकाई के विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

less than 1 minute read
Jan 05, 2022
4 killed in firecracker unit blast in Virudhunagar, 3 injured

विरुदनगर.

तमिलनाडु के विरुदनगर जिले के सात्तूर के निकट एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सात्तूर के पास विजयकारिसलकुलम में रसायनों को मिलाते समय यह विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने में 15 से अधिक लोग लगे थे। उन्होंने बताया कि कारखाने का मालिक भी रसायनों को मिलाने के काम में लगा था और इस घटना में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिस कमरे में वे लोग काम कर रहे थे, वह धमाके के बाद गिर गया। हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने धमाके में हुई मौत पर शोक जताया है और पीडि़तों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपए की राहत देने की घोषणा की। उन्होंने चेन्नई में एक बयान में कहा कि घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि 1 जनवरी, 2022 को तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा इकाई के विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह धमाका उस समय हुआ जब रासायनिक मिश्रण की नियमित प्रक्रिया चल रही थी।

पटाखों की इकाइयों में दुखद विस्फोट सामान्य घटनाएं हैं और साल में कई बार दोहराई जाती हैं। यह अदालतों की कड़ी चेतावनियों के बावजूद है कि ऐसी इकाइयों को विनियमित किया जाना चाहिए, अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाना चाहिए और आवश्यक सावधानियों का पालन करना चाहिए।

Published on:
05 Jan 2022 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर