
750 किलो गुटखा व प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त
कोयम्बत्तूर. खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 750 किलो गुटखा व प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किया है। सूत्रों ने बताया कि इस स बन्ध में मिली सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने टाउन हॉल इलाके में एक गोदाम की जांच की।यह गोदाम थॉंमस स्ट्रीट में कारोबार करने वाले मंगल सिंह का बताया गया है।जब्त किए गए प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद की कीमत करीब छह लाख रुपए हैं। ये सभी कर्टन में भरे हुए थे। माल के मालिक से इस बारे में पूछताछ की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई में शहर के विभिन्न हिस्सों से २५०० किलो प्रतिबंधित त बाकू उत्पाद जब्त किया जा चुका है।
प्रवासी श्रमिकों को नहीं मिला डेढ़ माह का मेहनताना
कोयम्बत्तूर. ओडिसा के करीब 43 श्रमिकों ने कलक्टर से मिल कर उनका डेढ़ माह का बकाया मेहनताना दिलवाने की मांग की। ये सभी अन्नूर की स्टील क पनी में काम करते है। उझीपुर उरीमाई इयाक्कम के नेतृत्व में कलक्टर से मिलने पहुंचे मजदूरों ने बताया कि उन्हें ठेकेदार जनवरी में कंपनी में काम कराने के लिए लाया था।अप्रेल तक तो सब ठीकठाक रहा। लेकिन मई के आधे महीने व जून का पूरा वेतन नहीं दिया गया।इस स बन्ध में पहले उन्होंने कंपनी प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है। वही वेतन देने के लिए जिम्मेदार है। जब ठेकेदार से बात की तो उसने क पनी प्रबंधन पर आरोप लगाया । हालत यह है कि दोनों एक -दूसरे पर आरोप लगा रहे है और उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा। मजदूरों ने बताया कि उनके पास जो पैसा था वह खर्च हो चुका है। अब पेट भरने के लाले हैं। कलक्टर टीएन हरिहरण ने इल मामले में स बन्धित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। उझीपुर उरीमाई इयाक्कम ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुइ तो मजदूर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
Published on:
10 Jul 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
