
चेन्नई में 93 हजार आवारा श्वानों को लगेगा रेबीज वैक्सीन
चेन्नई.
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) ने अपने 15 जोन में करीब 93 हजार आवारा श्वानों को रेबीज वैक्सीन देने की योजना बनाई है। इसके लिए सात समूहों का गठन किया गया है और प्रत्येक समूह प्रति दिन 130 आवारा श्वानों का रेबीज टीकाकरण करेगा और प्रत्येक समूह में एक पशु चिकित्सक, चार श्वान संचालक और दो सहायक होंगे। चेन्नई नगर निगम के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में आवारा श्चानों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस योजना के अनुसार, रेबीज टीका लगाए गए आवारा श्वानों को रंगकर वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
इससे पहले वाशरमेनपेट की एक व्यस्त सड़क पर एक आवारा श्वानों ने दो घंटे के अंदर कम से कम 28 लोगों को काट लिया। यह घटना मंगलवार शाम की है। श्वान के हमले के बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि श्वान पागल हो सकता है। श्वान के शिकार लोगों में कई वृद्ध और पांच बच्चे शामिल हैं। जीए रोड, वाशरमैनपेट में श्वान के काटने के कारण गंभीर चोटें लगने के बाद पीड़ितों का चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज कराया गया। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने कहा कि श्वान को पोस्टमार्टम के लिए मद्रास पशु चिकित्सा कॉलेज भेजा गया है।
Published on:
27 Nov 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
