चेन्नई . अभिव्यक्ति कार्यक्रम में अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं में तेरह विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बहुत उत्साह से भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिताएं दो स्तर पर थी- 6 से 8 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चित्र देखकर कहानी लेखन,भाषण प्रतियोगिता और कठपुतली प्रतियोगिता – गुलाबो सिताबो का आयोजन था। साथ ही कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, कविता पाठ और एकांकी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति ग्वाल दास करनानी और राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी विजय राघवन थे।
अनुभूति संस्था की तरफ से अध्यक्ष गोविंद मूंदड़ा, उपाध्यक्ष विजय गोयल, महासचिव नीलम सारडा, सचिव शकुंतला करनानी और कोषाध्यक्ष गिरी मूंदड़ा उपस्थित थे इसके अलावा अनुभूति की तरफ से निर्णायकगणों में रेखा राय, कंचन राठी, संतोष बिसानी के के कांकानी, प्रभा कांकानी, अजय नाहर, सुनीता जैन, सरिता बागमार ने अपना निष्पक्ष निर्णय प्रस्तुत किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कोला सरस्वती विद्यालय की तरफ से बहुत सुंदर समूह गान और कृष्ण रास नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
पुरस्कार वितरण में विभिन्न विषयों पर हिंदी भाषा की पुस्तकें बच्चों को प्रदान की गई ताकि वे उन पुस्तकों को पड़े और वे हिंदी भाषा के जरिए समाज और देश के अंदर होने वाले विभिन्न कार्यकलापों को पुस्तकों के माध्यम से जाने और समाज में अपनी दिशाएं निर्धारित करें।