
ईस्ट कोस्ट रोड पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत
चेन्नई.
कनत्तूर के पास कोवलम क्षेत्र में ईस्ट कोस्ट रोड पर एक कार ने दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसा ईस्ट कोस्ट रोड पर कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। केलम्बाक्कम पुलिस ने बताया कि कलपाक्कम निवासी धनशेखर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दुपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान बाइक की आंध्र प्रदेश पंजीकृत नम्बर वाली कार से टक्कर हो गई। टक्कर में धनशेखर, उनकी पत्नी और बच्चा दूर जा गिरे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची केलम्बाक्कम पुलिस ने जांच करने के बाद मामला दर्ज कर शवों को पास के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसा ईस्ट कोस्ट रोड पर कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
Published on:
17 Oct 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
