13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदला प्रभाकर रेड्डी वाइएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल

शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी को बड़ा झटका लगा। पार्टी के पूर्व मंत्री और नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार अदला प्रभाकर रेड्डी ने विपक्षी पार्टी वाईएसआर...

2 min read
Google source verification
Adlah Prabhakar Reddy joins the YSR Congress Party

Adlah Prabhakar Reddy joins the YSR Congress Party

नेल्लोर।शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी को बड़ा झटका लगा। पार्टी के पूर्व मंत्री और नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार अदला प्रभाकर रेड्डी ने विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में सदस्यता हासिल की।

गौरलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री तेलुगू देसम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा की 175 में से 125 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस सूची में अदला प्रभाकर रेड्डी को नेल्लोर ग्रामीण क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया गया।

हालांकि इस घोषणा से पहले ही अदला प्रभाकर रेड्डी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। शुक्रवार सुबह से ही अदला प्रभाकर रेड्डी अपने निवास से गायब थे। अगले दिन शनिवार सुबह वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में उन्होंने हैदराबाद के लोटस पौंड में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस घटनाक्रम पर तेदेपा ने अदला प्रभाकर रेड्डी को अवसरवादी नेता बताया है।

आयकर विभाग ने स्थापित किया नियंत्रण कक्ष

आगामी लोकसभा चुनाव और १८ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के पैसे के लेनदेन को रोकने और बेहिसाबी नकदी की जानकारी और शिकायत प्राप्त करने के उद्देश्य से आयकर विभाग की जांच विंग ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।

यह नियंत्रण कक्ष २४ घंटे संचालित होगा। यहां जारी एक विज्ञप्ति में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी के पास बेहिसाबी नकदी के लेनदेन की जानकारी मिले तो वे नियंत्रण कक्ष में कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के बाद चुनावी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने वाली बेहिसाबी नकदी को जब्त कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। किसी भी प्रकार की जानकारी टोल फ्री नंबर १८००४२५६६६९ पर कॉल करके या ९४४५४६७७०७ पर वाट्सऐप कर दी जा सकती है।

डीएमके के प्रत्याशियों की सूची है तैयार : स्टालिन

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है जिसे जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इससे पहले सीपीआई पार्टी के प्रत्याशी एम. सेल्वराज और तिरुपुर सुब्बरायन ने स्टालिन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।