20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्नाद्रमुक ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस, कहा-माफी मांगों

- माफी मांगने और 10 करोड़ का हर्जाना देने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
अन्नाद्रमुक ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस, कहा-माफी मांगों

अन्नाद्रमुक ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा कानूनी नोटिस, कहा-माफी मांगों

चेन्नई.

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने विपक्षी अन्नाद्रमुक विधायकों के राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके में शामिल होने के बारे में अपनी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। टिप्पणियों के बाद अन्नाद्रमुक ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। अन्नाद्रमुक कानूनी विंग के संयुक्त सचिव और पार्टी प्रवक्ता आरएम बाबू मुरुगवेल ने नोटिस जारी किया जिसमें पार्टी ने स्पीकर पर अन्नाद्रमुक और उसके विधायकों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

नोटिस में अन्नाद्रमुक ने कहा कि अप्पावु ने हाल ही में चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान निराधार आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान 40 विधायक डीएमके में शामिल होने के लिए तैयार थे। नोटिस में मांग की गई है कि अप्पावु नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर एक प्रेस मीटिंग आयोजित करें और अपने अपमानजनक बयानों के लिए माफी मांगें और 10 करोड़ रुपए का मुआवजा दें। नोटिस में कहा गया है कि अनुपालन में विफलता के परिणामस्वरूप अध्यक्ष के खिलाफ नागरिक और आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।