20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

Watch Video: चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा विशालकाय व्हेल जैसा एयरक्राफ्ट, तैरती वेल फिश सा लगता है यह विमान

विमान को इस तरह का आकार दिया गया है, पेंट किया गया है जिससे यह एक हंसती हुई वेल फिश सा दिखता है।

Google source verification

चेन्नई.

चेन्नई एयरपोर्ट पर सोमवार को एक विशाल एयरबस बेलुगा कार्गो विमान (ए300-608एसटी) ईंधन भरने के लिए कुछ समय के लिए रुका। यह पहली बार है जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा। यह विमान दुनिया में मौजूद सबसे बड़े विमानों में से एक है। विमान को इस तरह का आकार दिया गया है, पेंट किया गया है जिससे यह एक हंसती हुई वेल फिश सा दिखता है। नई सेवा एयरबस बेलुगा ट्रांसपोर्ट अंतरिक्ष, ऊर्जा, सैन्य, वैमानिकी, समुद्री और मानवीय क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबारी ग्राहकों को उनकी बड़ी कार्गो परिवहन आवश्यकताओं का समाधान कर रही है।