scriptTamilnadu: दिव्यागों को कृत्रिम पैरों का वितरण | akhil bhartiya marwadi mahila sammelan | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: दिव्यागों को कृत्रिम पैरों का वितरण

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तमिलनाडु चेन्नई शाखा एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ डीजी वैष्णव कालेज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय (College) परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे ंदिव्यांगों (Handicaped) को कृत्रिम पैरों का वितरण किया गया।

चेन्नईDec 04, 2019 / 09:51 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

akhil bhartiya marwadi mahila sammelan

akhil bhartiya marwadi mahila sammelan,akhil bhartiya marwadi mahila sammelan,akhil bhartiya marwadi mahila sammelan

चेन्नई. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तमिलनाडु चेन्नई शाखा एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ डीजी वैष्णव कालेज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे ंदिव्यांगों को कृत्रिम पैरों का वितरण किया गया। जब कृत्रिम पैर लगाकर दिव्यांग चलने लगे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कृत्रिम पैर लगाकर चलने के बाद उनकी आंखों में अलग ही चमक दिख रही थी।
ऐसे आयोजन लगातार किए जाने चाहिए

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तमिलनाडु चेन्नई शाखा की सदस्यों ने बताया कि इस तरह के आयोजन को लेकर यदि किसी दिव्यांगों को खुशी दी जा सकती है तो ऐसे आयोजन लगातार किए जाने चाहिए।
दिव्यांग भी समाज के ही हिस्से

दिव्यांग भी समाज के ही हिस्से हैं और उनकी खुशी सब की खुशी होनी चाहिए। आगे भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखा जाएगा।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तमिलनाडु की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कई कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर जाकर जरुरतमन्द लोगों की समय-समय पर मदद की जाती रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो