19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने की कुष्ठ रोगियों की सेवा

जन जागरण की पहल

2 min read
Google source verification
akhil bhartiya marwadi mahila sammelan

akhil bhartiya marwadi mahila sammelan

चेन्नई. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तमिलनाडु प्रदेश चेन्नई शाखा और मोग्गापैर शाखा ने मिलकर लेप्रोसी सेंटर में कुष्ठ रोगियों को जरूरतमंद सामान देकर उनकी सहायता की। सभी कुष्ठ रोगी बहुत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम में तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष गुणबालाज खेमका, शाखा अध्यक्ष शिल्पा दमानी, शाखा सचिव सुषमा सराफ, चेन्नई शाखा अध्यक्ष शारदा अग्रवाल, चेन्नई शाखा सचिव शालिनी अग्रवाल एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिता केडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण की पहल की गई। संस्था की सभी शाखाएं समय-समय पर इस तरह के जन-जागरण तथा पर्यावरण एवं बाल विकास और महिला सशक्तिकरण के तहत कार्यक्रम करते हैं।

............................

श्री लिलड़िया भैरूजी मंदिर, आईमाताजी मंदिर एवं सोहम आश्रम निर्माण के लिए नींव मुहूर्त

तिरुवल्लुर जिले के उत्तकोट्टै तालुक के पेरिपालयम में श्री लिलड़िया भैरूजी मंदिर, आईमाताजी मंदिर एवं सोहम आश्रम निर्माण के लिए नीव॔ मुहूर्त कार्यक्रम विधि-विधान के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानन्द महाराज ने कहा कि अगस्त तक आश्रम बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां भक्तों को ठहरने में आसानी हो सकेगी। तमिलनाडु में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु भी यहां रूक सकेंगे। स्वामी तेजानन्द महाराज एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नींव में ईंट रखकर तथा धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच शुभ मुहूर्त में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ नींव मुहूर्त संपन्न करवाया। इस बीच महिलाओं ने मंगल गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एम. एस. आणदप्रकाश शर्मा. प्रदेश कोषाध्यक्ष एस. नरेशपुरी गोस्वामी. प्रदेश प्रभारी आर. कालुराम सोलंकी, सहसचिव ए.जी.श्यामज भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष भभुताराम कुलकधानिया जाट, एसोसिएसन के कांचीपुरम जिला प्रभारी उमाराम परिहार, ऐलापुरम पंचायत समिति सचिव एल. दुर्गाराम परिहार, पून्दमल्ली एरिया अध्यक्ष रुपाराम सीरवी, एसोसिएसन के प्रदेश सहसचिव टी. पारसमल चोयल, पट्टाभिराम एरिया अध्यक्ष पारसमल परमार, सहसचिव नेमीचन्दजी जाट, पट्टाभिराम एरिया सचिव मोतीलाल उपाध्याय शर्मा, सीरवी समाज ट्रस्ट पट्टाभिराम अध्यक्ष एन. भॅवरलाल परीहार, बाबुलाल राठौड़, एसोसिएसन के चेगंलपेट जिला प्रभारी डी. तेजराज बर्फा, देवमिश्रा, मास्टर मांगीलाल गहलोत रायपुर मारवाड़, इन्द्रचन्द परिहार, घेवरचन्द काग, रमेश सीरवी, डी. चेनाराम परीहार, राजेन्द्रसिंह, हरिओम शास्त्री समेत बड़ी सख्या मे गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने आश्रम के संचालक स्वामी तेजानन्द महाराज से आर्शीवाद लिया।