
बीस साल पुराने लम्हे याद कर हुए भावुक
चेन्नई. जब बीस साल बाद अपनी पुराने लम्हे याद करते हुए गले मिले तो भावुक हो उठे। साहुकारपेट के कन्यका परमेश्वरी महिला महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकी पूर्व छात्राए ंजब इतने बरसों बाद एक-दूसरे से मिलीं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अपनी पुरानी यादें ताजा कर वे सुकून महसूस कर रही थीं। इस अवसर पर प्राचार्य डा. टी. मोहनश्री ने कहा कि हम अपना अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें। हम समाज को कुछ दें। साथ ही कालेज के लिए भी अपना योगदान देते रहें। पूर्व छात्र संघ कन्यका नेस्टर में विभिन्न स्थानों से एवं विभिन्न जगहों पर कार्यरत पूर्व छात्राएं भाग लेने के लिए पहुंची।
उप प्राचार्य डा. पी.बी. वनिता ने कहा कि हम अपनी पुरानी यादों को कभी भुला नहीं सकते। यही वह कालेज था जहां इन्होंने शिक्षा हासिल की और अपने कॅरियर की शुरुआत की। इस कालेज ने बहुत कुछ दिया। कन्यका नेस्टर की डा. भवानी कुमारी ने कालेज की पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि इस कालेज ने उन्हें बहुत दिया और आज उन्हें खुशी है कि वे इसी कालेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर सेवाएं दे रही हैं। इस मौके पर विशेष क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त कालेज की पूर्व छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर डा. गुगिलम रमेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
...........................................................
स्वच्छ भारत सेवा व सफाई अभियान रुके नहीं : लक्ष्मणन
चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का अभियान शुरू किया है वह रुकना नहीं चाहिए। हमें यह प्रयास लगातार जारी रखना चाहिए। गांधीजी की १५०वीं जयंती के उपलक्ष में सीआईआई यंग इंडियन्स, राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, फेडरेशन ऑफ टे्रडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में साहुकारपेट और फ्लावर बाजार से जुड़ी ८ गलियों की सफाई की गई। इस मौके पर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए फ्लावर बाजार के सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मणन ने कहा सफाई व स्वच्छता केवल एक दिन के प्रयास से नहीं आती, इसके लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है। इसलिए यह जरूरी है कि हम सफाई और स्वच्छता के इस अभियान को रुकने न दें।
इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार नाथानी ने कहा फ्लावर बाजार को ट्रेडिंग हब के रूप में जाना जाता है यही इसे कचरे का हब भी बनाता है। इसलिए गांधीजी की १५०वीं जयंती पर हमने सोचा है कि इस गारबेज हब में सफाई से शुरुआत कर राष्ट्रपिता को याद करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी अभियान में एक नया अध्याय जोड़ें। नाथानी ने युवाओं से कहा कि आज की सफाई के बाद भले ही अगले दिन यहां कचरे का अम्बार फिर से नजर आए पर हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हम सफाई का यह प्रयास तब तक जारी रखेंगे जब तक लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता न आ जाए। इस सफाई अभियान में करीब 150 कॉलेज विद्यार्थी और अन्य संस्थाओं के 50 वॉलंटीयर्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीआईआई से आदित्य रूंगटा, फेडरेशन से सुरेंद्र व्यास, सतीश चौहान, हुक्मीचंद शाह, बाबूलाल नाहटा, रंजीत जैन समेत कई अन्य पदाधिकारी उपलब्ध थे।
Published on:
04 Oct 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
