
हमारे पास हर जिले में पांच 'पीके'
चेन्नई. अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) का नया मुख्यालय गुरुवार को रायपेट्टा के वेस्ट कार्ट सालै में खुला। पार्टी संस्थापक महासचिव व विधायक टीटीवी दिनकरण ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। सूत्रों ने बताया कि जिस जमीन पर यह इमारत बनी है वह पार्टी के तंजावुर से आम चुनाव में उम्मीदवार प्रिस्ट यूनिवर्सिटी के चेयरमैन मुरुगेशन की है। मुख्यालय उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
औपचारिक लोकार्पण के बाद टीटीवी दिनकरण ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि २०१९ के आम चुनाव में पार्टी को मान्यता नहीं मिल पाई। लोकसभा चुनाव की कड़ी हार से सीख लेते हुए हमने स्थानीय निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर संतोषजनक सीटें जीतीं। अब विधानसभा चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।
सुपरस्टार रजनीकांत के मुख्यमंत्री नहीं बनने संबंधी बयान पर दिनकरण का जवाब था कि यह उनका निजी विचार है। पेरियार ने कभी सत्ता संबंधी अधिकारों को तवज्जो नहीं दी और सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर कार्य करते रहे। जबकि सी. एन. अण्णादुरै सियासी शक्ति व अधिकार चाहते थे और उसे हासिल करने के लिए उन्होंने पार्टी बनाई।
दिनकरण ने चुटकी ली कि डीएमके में स्वर्गीय करुणानिधि को एमके कहा जाता था। अब पीके (प्रशांत किशोर का पूरा नाम लिए बिना) नाम के शख्स वहां आए हैं। हमारे पास प्रत्येक जिले में ५ पीके हैं।
Published on:
13 Mar 2020 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
