
World Cup 2023: BCCCI ने वर्ल्ड कप के लिए सुपरस्टार रजनीकांत को दिया गोल्डन टिकट
चेन्नई.
आइसीसी विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआइ ने सुपरस्टार को गोल्डन टिकट दिया है। यह ऐसा टिकट है जिससे रजनीकांत पूरे भारत में किसी भी स्टेडियम में मुफ्त में मैच देखने जा सकेंगे और उन्हें चीफ गेस्ट के तौर पर जगह मिलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को रजनीकांत को यह टिकट प्रदान किया। इस खास पहल का पहला टिकट बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को मिला, दूसरा टिकट स्टार क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को प्राप्त हुआ। अब तीसरा टिकट दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत को मिला है। बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने रजनीकांत को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया।
बीसीसीआइ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने रजनीकांत को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया। लिजेंडरी एक्टर ने करोड़ों दिलों की धडकऩ पर अपनी छाप छोड़ी है। इस पोस्ट ने जय शाह और रजनीकांत एक साथ खड़े हैं। दोनों ने हाथ में गोल्डन टिकट पकड़ा हुआ है और मुस्कुराते हुए पोज करते दिखाई दे रहें है।
उल्लेखनीय है कि भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में बीसीसीआइ ने कुछ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित करने का काम किया। ‘गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स’ नाम से आयोजित इस मुहिम के तहत कुछ सेलिब्रेटी और पूर्व क्रिकेटरों को बीसीसीआइ की ओर से विश्व कप मैच देखने के लिए गोल्डन टिकट दिया जा रहा है।
Published on:
19 Sept 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
