21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार की लापता बच्ची बालगृह भेजा

बिहार से फरार एक बच्ची को रेलवे पुलिस ने चेन्नई सेंट्रल पर पकडक़र बाल सुधार गृह भेज दिया। बिहार के छपरा निवासी गणेश की बेटी संगीता (१४) काफी दिनों से घ

2 min read
Google source verification
Bihar's missing child sent to Balagher

Bihar's missing child sent to Balagher

चेन्नई।बिहार से फरार एक बच्ची को रेलवे पुलिस ने चेन्नई सेंट्रल पर पकडक़र बाल सुधार गृह भेज दिया। बिहार के छपरा निवासी गणेश की बेटी संगीता (१४) काफी दिनों से घर से लापता थी, जिसकी शिकायत बिहार के स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज थी। उसे प्लेटफार्म नम्बर ११ से रेलवे पुलिस की टीम ने पकड़ लिया और बाद में उसे चाइल्डलाइन एमएएस भेज दिया। संगीता के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

वैन व बंदूक लेकर शिकार पर निकले युवक पकड़े

वन विभाग ने भवानी सागंर के जंगल में शिकार के लिए पहुंचे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास एक बंदूक व वैन भी मिली। इसे भी जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे जंगल में हरिण का शिकार करने आए थे।वन विभाग इनसे किसी बड़े तस्कर गिरोह से जुड़ाव का पता लगा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सत्यमंगलम रेंज में ग्रामीणों को तीन युवक बंदूक लिए दिखाई दिए।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। विभाग का दल ग्रामीणों के बताए इलाके में पहुंचा व तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान बालासुब्रहमण्यम, नारायणस्वामी, व विजयकुमार के रुप में हुई है। ये एक वैन में सवार हो कर जंगल में घुसे थे। वन विभाग को अंदेशा है कि ये किसी बड़े तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं। विस्तृृत पूछताछ की जा रही है।

इधर वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि नीलगिरी के जंगल में पाए जाने वाले हर जानवर का शिकार हो रहा है। उनकी खाल से लेकर अंगों के काले कारोबार का केन्द ्रकोयम्बत्तूर बनता जा रहा है। खास बात यह है कि तस्कर गिरोह के आका केरल में सुरक्षित बैठ कर इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहे हैं। शहर से सटे चिन्नातडागम इलाके में आए हाथियों को खदेड़ते हुए जंगल में पहुंचे वन कर्मी वहां शिकारियों के गिरोह को देख कर दंग रह गए।