20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, एआईएडीएमके के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, एआईएडीएमके के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा

2 min read
Google source verification
BJP

BJP

चेन्नई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलै ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में एआईएडीएमके के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन जारी रहेगा। बाढ़ से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने के लिए निवारक उपाय करने में विफल रहने के लिए डीएमके सरकार की आलोचना करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि डीएमके अपनी कमियों को छिपाने के लिए बिना किसी सबूत के एआईएडीएमके पर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, यहां तक कि पूर्व मंत्रियों के खिलाफ छापेमारी भी राजनीति से प्रेरित है।
जीएसटी के दायरे में लाने पर कीमत होगी कम
अन्नामलै ने कहा कि भाजपा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहने के लिए डीएमके सरकार के खिलाफ विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, अगर पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया गया तो उसकी कीमत 60 रुपए से नीचे आ जाएगी।
तमिल नववर्ष के नाम पर कर रही भ्रमित
अन्नामलै ने कहा कि राज्य सरकार तमिल नव वर्ष के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता ने कहा, राज्य सरकार ने अपने खराब प्रदर्शन से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह कदम उठाया है।

किसानों ने की तालाबों में पानी की मांग
तेनकासी कलक्ट्रेट के एक अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने पिछले महीने मथिकेट्टन नहर को मजबूत करने के लिए 9.5 करोड़ रुपए आवंटित किए।
उधर किसानों का कहना है कि ऊत्रुपथुकुलम, सथनकुलम, अझगनेरिकुलम, वडक्कू पेट्टिकुलम, थेरकू पेट्टिकुलम, नोचिकुलम, पेरियाकुलम, ओनैयनकुलम, संकानेरिकुलम और अत्तिडाचिकुलम क्षेत्र में तालाबों को इसके दायरे में नहीं लाया गया था। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अगर उनकी पंचायत के तालाबों को अयाकट क्षेत्र में लाया जाता है, तो इससे 4,500 एकड़ से अधिक खेत की सिंचाई में मदद मिलेगी।
कालातीमदम के एक किसान के रामलक्ष्मणन ने कहा कि जब वे अपनी फसलों के लिए पानी की भीख मांग रहे हैं, तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हर साल अतिरिक्त पानी को समुद्र में बहा रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।