22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा महिला नेता ने किसान नेता अय्याकन्नू को चप्पल से पीटा

मोदी सरकार की आलोचना करने पर

less than 1 minute read
Google source verification
BJP women leader beats Aiyyakannu with chappal

BJP women leader beats Aiyyakannu with chappal

चेन्नई. तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदूर स्थित एक मंदिर परिसर में मोदी सरकार की आलोचना करने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से भाजपा महिला नेता नेल्लायम्माल की झड़प हो गई। इस दौरान महिला नेता ने किसानों के नेता पी. अय्याकन्नु को चप्पल मार दी। घटना का एक विडियो भी सामने आया है जिसमें महिला नेता एक किसान को चप्पल मारते हुए दिखाई दे रही हैं।

श्री सुब्रमण्य स्वामी मंदिर परिसर
दरअसल तमिलनाडु के किसान अपने नेता पी. अय्याकन्नू के नेतृत्व में तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदूर स्थित श्री सुब्रमण्य स्वामी मंदिर परिसर में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान किसान मंदिर में मौजूद लोगों को केन्द्र सरकार की आलोचना करने वाले पर्चे बांट रहे थे। पर्चों में फसलों पर सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाली बातें लिखी हुई थी। किसानों के नेता अय्याकन्नू और उनके साथियों को प्रदर्शन करते देख भाजपा की महिला विंग की जिला सचिव नेल्लायम्माल ने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई।

महिला नेता से झगड़ते
वीडियो में किसान नेता अयाकन्नू महिला नेता से झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच भाजपा महिला नेता ने अपनी चप्पल निकालकर अय्याकन्नू को मार दी। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान अय्याकन्नू ने महिला नेता को गाली दी। अब महिला नेता ने किसान नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा की स्टेट यूनिट ने भी इस मामले में किसान नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। अय्याकन्नू और उनके साथियों को प्रदर्शन करते देख भाजपा की महिला विंग की जिला सचिव नेल्लायम्माल ने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई। गौरतलब है कि तमिलनाडु के इन किसानों ने पिछले साल दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था जिससे पूरे देश में इन किसानों का मामला चर्चा में आ गया था।