जांच पड़ताल और सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सजा मुकर्रर की। अशोक कुमार जैन को वलरमती को जाली ज्वेलरी खरीद की रसीद दिलाने के आरोप में सजा दी गई है। अशोक कुमार जैन ने वलरमती को एक फर्जी कंपनी मैसर्स आर. वी. एंटरप्राइजेज का मालिक भी बना दिया था ताकि इस कंपनी से कथित आय उनके खाते में दिखाई जा सके।