सूत्रों ने बताया कि अडयार के तिरुविका ब्रिज के नीचे सिग्नल के पास चल रही लग्जरी कार के अगले हिस्से से धुआं उठा और फिर लपटें उठने लगी। कुछ देर में गर्म हवाओं से कार की आग ने जोर पकड़ा और ब्रिज के नीचे खड़े पांच दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। कुछ ही देर में ये सभी गाडिय़ां जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने इसकी ख