
पूझल जेल में कैदियों के पास मिले सेलफोन
चेन्नई. पूझल जेल में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट ने कुछ कैदियों के कारागार से मोबाइल फोन जब्त किये। बुधवार सवेरे किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सुपरिंटेंडेंट को तीन कैदियों के पास मोबाइल फोन मिले। इस मामले में पूझल पुलिस में केस दर्ज कराया गया। जिनके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है उनके नाम कुमार (३२) व सुरेश (३२) है, ये दोनों तिरुवल्लूर के रहने वाले हैं और तीसरा व्यक्ति कोलत्तूर निवासी दीपन (२८) है। इन तीनों पर ही चोरी, डकैती, हत्या एवं हत्या की कोशिश के संगीन मामले दर्ज हैं।
Published on:
24 May 2018 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
