21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूझल जेल में कैदियों के पास मिले सेलफोन

जेल सुपरिंटेंडेंट ने कुछ कैदियों के कारागार से मोबाइल फोन जब्त किये।

less than 1 minute read
Google source verification
Cell phones found with prisoners in Puzhal Jail

पूझल जेल में कैदियों के पास मिले सेलफोन

चेन्नई. पूझल जेल में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान जेल सुपरिंटेंडेंट ने कुछ कैदियों के कारागार से मोबाइल फोन जब्त किये। बुधवार सवेरे किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सुपरिंटेंडेंट को तीन कैदियों के पास मोबाइल फोन मिले। इस मामले में पूझल पुलिस में केस दर्ज कराया गया। जिनके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया है उनके नाम कुमार (३२) व सुरेश (३२) है, ये दोनों तिरुवल्लूर के रहने वाले हैं और तीसरा व्यक्ति कोलत्तूर निवासी दीपन (२८) है। इन तीनों पर ही चोरी, डकैती, हत्या एवं हत्या की कोशिश के संगीन मामले दर्ज हैं।