
Chennai Central Railway Station is now named after Pravachi Talavar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station
चेन्नई।चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। इस आशय की विशेष अधिसूचना जारी होने के साथ ही रेल की टिकट पर यह नाम आने लगा था। मंगलवार सुबह सेंट्रल स्टेशन पर पुराने बोर्ड को हटाकर नया बोर्ड भी लगा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने इस शर्त के साथ नाम बदलने की मंजूरी दी थी कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के कारण इसके लिए किसी तरह का उद्घाटन समारोह या प्रचार नहीं किया जाएगा। 5 अप्रेल को राज्य सरकार की विशेष अधिसूचना में मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यानाथन ने कहा था कि चेन्नई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन होगा।
एमजीआर के नाम से मशहूर राज्य के प्रिय अभिनेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम.जी. रामचंद्रन की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर एआइएडीएमके सरकार ने अपने संस्थापक एमजीआर के नाम पर सेंट्रल स्टेशन का नाम रखने की सिफरिश की थी।
तमिलनाडु कैबिनेट में यह प्रस्ताव 12 सितंबर को केंद्र के पास भेजा गया था। मध्य चेन्नई के सांसद एस. आर. विजयकुमार ने भी संसद में इस मुद्दे को उठाया था और स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी। 9 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक बैठक में स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की थी। जिसके दो दिन बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को अनापत्ति की सूचना जारी कर दी गई थी।
Published on:
27 Apr 2019 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
