चेन्नई.
चेन्नई निगम की मेयर आर प्रिया ने सोमवार को चेन्नई निगम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई बेहतर योजनाओं की घोषणा की। प्रिया ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सेंटम स्कोर करने वाले छात्रों के लिए 1,000 रुपए से 10,000 रुपए के प्रोत्साहन को भी संशोधित किया। मेयर ने कहा अगर चेन्नई कॉरपोरेशन के स्कूलों में पढऩे वाले छात्र किसी विषय में सेंटम स्कोर करते हैं, तो उन्हें प्रत्येक विषय के लिए 10,000 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 10 लाख रुपए आवंटित किए जाएंगे और इस योजना के लिए अलग से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इसके अलावा महापौर ने कुशल व्यावहारिक कक्षाओं के संचालन के लिए निगम के सभी उच्च विद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रयोगशाला बुनियादी ढांचे को विकसित करने की घोषणा की। प्राथमिकता के आधार पर प्रथम चरण में 10 उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है, योजना के इस चरण के लिए 2 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसी तरह शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों की प्रोत्साहन राशि 1500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा मेयर ने की।