22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai Crime : अमरीका से लौटे दम्पती का चेन्नई में कर रही थी मौत इंतजार

Chennai Crime : मईलापुर दोहरा हत्याकांड व लूट  

3 min read
Google source verification
Chennai Crime : अमरीका से लौटे दम्पती का चेन्नई में कर रही थी मौत इंतजार

Chennai Crime : अमरीका से लौटे दम्पती का चेन्नई में कर रही थी मौत इंतजार,Chennai Crime : अमरीका से लौटे दम्पती का चेन्नई में कर रही थी मौत इंतजार,Chennai Crime : अमरीका से लौटे दम्पती का चेन्नई में कर रही थी मौत इंतजार

चेन्नई. अमरीका से लौटे मईलापुरम के दम्पती को शायद भनक भी नहीं थी कि उनका चेन्नई एयरपोर्ट पर मौत इंतजार कर रही है। नेपाल मूल के कार चालक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस दम्पती को मौत के घाट उतार शवों को भी दफन कर दिया। शुरुआत में चोरी और अपहरण के मामले की तफ्तीश कर रही चेन्नई पुलिस ने ओंगोल पुलिस की मदद से आरोपियों को कार समेत दबोच लिया। मामला दर्ज होने से पांच घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और उसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों चोरी नहीं बल्कि लूट के इरादे से हत्या कर नेपाल भाग रहे थे।


मईलापुर पुलिस उपायुक्त दिशा मित्तल ने बताया कि मईलापुरम थाना क्षेत्र निवासी श्रीकांत, (60) पत्नी अनुराधा के साथ पिछले कुछ महीनों पहले अमरीका में बसी बेटी सुनंदा और बेटे शाश्वत से मिलने गए थे। पत्नी समेत श्रीकांत ७ मई सुबह अमरीका से चेन्नई हवाई अड्डा उतरे। श्रीकांत का महाबलीपुरम के नेमिलिचेरी में एक फार्म हाउस है जहां काम करने वाले माली का बेटा कृष्णा उनको कार में लेने एयरपोर्ट आया। शाश्वत ने उस वक्त माता-पिता से फोन पर बात की। उसे बताया गया कि कृष्णा उनको लेने आया है और वे मईलापुर जा रहे हैं। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे शाश्वत ने फिर उनको फोन लगाया तो मोबाइल बंद आया। शाश्वत ने उनकी सुध लेने कृष्णा को फोन किया तो वह बोला कि दोनों सो रहे हैं। फिर कुछ समय बाद दुबारा फोन किया तो कृष्णा ने ऊटपटांग जवाब दिया। इससे शाश्वत को संदेह हुआ।


लॉकर और सूटकेस साफ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाश्वत ने फिर अपने चचेरे भाई रमेश परमेश्वरन को सूचित किया कि वह घर जाकर देखे कि वहां क्या हुआ है? रमेश अपने मित्र श्रीनाथ के साथ मईलापुर वाले श्रीकांत के घर पहुंचा। उनको दरवाजा तोड़कर भीतर घुसना पड़ा। उन्होंने देखा कि सूटकेस और लॉकर खुले पड़े थे जिनमें रखे सोने के गहने, चांदी और अन्य वस्तुएं गायब थी। साथ ही घर को डेटॉल से धोए जाने की महक भी आ रही थी। इसके अलावा श्रीकांत की इनोवा कार भी गायब थी। उसने तत्काल मईलापुर पुलिस को खबर की। पुलिस निरीक्षक की टीम ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।

कृष्णा और कार की तलाश


पुलिस ने कंट्रोल रूम की मदद से कृष्णा और गायब कार को खोजने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी। चूंकि कृष्णा नेपाल मूल का था और उसके वतन भागने की आशंका ज्यादा थी इसलिए आंध्रप्रदेश पुलिस को भी अलर्ट कर दिया। इस कड़ी में ओंगोल पुलिस ने कृष्णा और उसके साथी रवि को कार समेत दबोचा। चेन्नई पुलिस को खबर की। पुलिस की एक टीम दोनों को पकड़कर चेन्नई लाई और दोनों का इकबालिया बयान लिया।

8 किलो सोने के आभूषण , 50 किलो चांदी


आरोपियों की पहचान कृष्णा उर्फ पदमलाल कृष्णा तथा रवि के रूप में हुई है। कृष्णा नेपाल के सिम्मापुर तहसील का रहने वाला है तो रवि दार्जिलिंग का है। दोनों ने सनसनीखेज बयान दिया कि लूट के इरादे से उन्होंने श्रीकांत और अनुराधा की हत्या कर दी। फिर घर का सारा माल लूटा। दम्पती के शव कार में डाले और उनके नेमिलीचेरी फार्म हाउस में दफन कर नेपाल के लिए फरार हो गए। उनके पास से करीब 1,000 सवरन सोने के आभूषण (८ किलो), 50 किलो चांदी के बर्तन, 2 सेलफोन और एक कार जब्त की गई है। अपहरण और चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस ने इसे अब लूट के इरादे से हत्या के मामले में पंजीकृत किया है।