
DMK chief Stalin files nomination from Chennais Kolathur seat
चेन्नई.
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई के के कोलत्तूर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। स्टालिन यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं और तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं। सोमवार को नामांकन दाखिल करते वक्त स्टालिन के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हार्बर सीट से मौजूदा विधायक पीके शेखर बाबू थे।
स्टालिन ने नामांकन के दस्तावेजों को अयनावरम में भरा और रोड शो कर दमखम दिखाया। डीएमके अध्यक्ष स्टालिन वर्ष 2011 से ही कोलत्तूर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं।
करुणानिध-जयललिता के बिना चुनाव
234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव इस बार नए तेवर और नए कलेवर में होगा। इस बार जयललिता और करुणानिधि के बिना पहला विधानसभा चुनाव होगा। जयललिता के रहते 124 सीटें जीत कर एआईडीएमके सत्ता में पहुंची। दशकों तक राज्य की सियासत की धुरी रहे एम करुणानिधि होंगे और न ही उनकी धुर विरोधी रहीं जयललिता।
पुराने साथियों के साथ चुनाव मैदान में होंगे
करुणानिधि-जयललिता की अनुपस्थिति में भी जंग डीएमके और अन्नाद्रमुक के बीच ही तय है। पहले की तरह दोनों दल अपने पुराने साथियों के साथ चुनाव मैदान में होंगे। पहले अपने दम पर राज्य की सियासत का नब्ज टटोलने उतरने वाली भाजपा ने भी अन्नाद्रमुक का सहारा लिया है तो कांग्रेस पहले की तरह डीएमके के खेमे में है।
चुनाव में सत्ता बदलने की रही परंपरा
तमिलनाडु में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है। हालांकि, बीते चुनाव में जयललिता की अगुआई में अन्नाद्रमुक ने इस मिथक को तोड़ दिया था। इससे पहले कई चुनावों में राज्य के मतदाता की एक बार करुणानिधि तो एक बार जयललिता पसंद बनते रहे थे।
Published on:
15 Mar 2021 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
